Home व्यापार यदि आज रात तक नहीं किये ये जरूरी काम तो बढ़ सकती...

यदि आज रात तक नहीं किये ये जरूरी काम तो बढ़ सकती हैं आपकी मुश्किलें

601
0

वित्‍त वर्ष 2018-19 का आज आखिरी दिन है. सोमवार से नए महीने के साथ-साथ नए फाइनेंशियल ईयर का आगाज हो जाएगा. हालांकि, आज 31 मार्च को रविवार रात 12 बजे तक कुछ ऐसी जरूरी चीजों की डेडलाइन है, जिन्हें नहीं निपटाया तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.  आईये जानें, कौन से जरूरी काम एआज निपटाने है-

पैन को आधार से लिंकिंग

अगर आपने अब तक पैन कार्ड और आधार नंबर को लिंक नहीं कराया है, तो यह काम आज रात 12 बजे से पहले करा लें. इसके अलावा अगर आपने समय रहते आधार और पैन की लिंकिंग नहीं कराई तो आपका पैन कार्ड रद्द हो सकता है. दरअसल, आधार—पैन की लिंकिंग की अंतिम तारीख 31 मार्च 2019 को रात 12 बजे तक है.

टीवी चैनल का चयन जरूरी

अगर आपने आज रात 12 बजे तक अपने मनपसंदीदा टीवी चैनल को सेलेक्ट नहीं किया, तो आपकी सर्विस में बाधा आ सकती है. इसका मतलब ये हुआ कि आप अपने कई पसंदीदा चैनल नहीं देख पाएंगे. इस संबंध में टेलीकॉम सेक्टर को रेग्युलेट करने वाली संस्था ट्राई (TRAI) ने केबल और डीटीएच उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक का समय दिया था. ऐसे में जल्‍द से जल्‍द आप मनचाहे चैनल का चयन कर लें.

आईटीआर फाइल करने का आखिरी दिन

अगर आपने अभी तक 2017-18 का आईटी रिटर्न फाइल नहीं किया है, तो हर हाल में आज रात 12 बजे तक इस काम को कर लें. रिटर्न फाइल करने के मामले में आप पहले ही लेट हो चुके हैं. ऐसे में आपको 1,000 रुपये में 10 हजार रुपये तक का जुर्माना देना होगा. आयकर दफ्तर भी आज खुले हुए हैं.

जीएसटी का सालाना रिटर्न

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी का सालाना रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख आज 31 मार्च 2019 है. सालाना रिटर्न फॉर्म में GST के तहत रजिस्टर्ड यूनिट्स को बिक्री, खरीद और इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) की पूरी जानकारी देनी होती है. ऐसे में जीएसटी के तहत पंजीकृत सभी कारोबारियों को आज यह काम निपटा लेना है. इसके लिए जीएसटी दफ्तर आज खुले रहेंगे.