Home राजनीति बस्तर में राहुल की चुनावी सभा, कहा- कांग्रेस की सरकार बनने...

बस्तर में राहुल की चुनावी सभा, कहा- कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले किसानों का कर्जा करेंगे माफ

111
0

जगदलपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को बस्तर के जगदलपुर पहुंचे. यहां वे लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा (के समर्थन में प्रचार करने आए थे. सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने आगामी लोकसभा चुनावों को दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई बताया, जिसमें संविधान की रक्षा करने वाले और इसे नष्ट करने वाले लोग शामिल हैं.

राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदी जी ने आदिवासी शब्द को बदलने की कोशिश की है. हम आपको आदिवासी कहते हैं, भाजपा के लोग वनवासी कहते हैं. वनवासी में और आदिवासी में जमीन-आसमान का फर्क है.आदिवासी का मतलब वह वर्ग जो इस जमीन का, जल का, जंगल का पहला और असली मालिक है. जो लोग आपको आदिवासी कहते हैं वह इस बात को मानते हैं कि हिंदुस्तान के जल, जंगल, जमीन पर आपका पहला हक बनता है. दूसरी तरफ जो आपको वनवासी कहते हैं वह आपको हिंदुस्तान के हकदार नहीं मानते हैं.’
किसानों के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ होगा. किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिलेगा. उन्होंने चुनाव जीतने के बाद गरीब महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के माध्यम से प्रति माह 8500 रुपये देने और आंगनबाड़ी में काम करने वाली महिलाओं का मानदेय दोगुना करने का भी वादा किया. गांधी ने केंद्र में पार्टी की सरकार बनने पर जाति जनगणना कराने का भी वादा किया और कहा, ‘हिंदुस्तान के 90 फीसदी (दलित,आदिवासी,गरीब) ठेके में या मनरेगा का काम कर रहे हैं. इस प्रथा को बदलने का पहला कदम जाति जनगणना है. हम जैसे चुनाव जीतेंगे, हमारी सरकार आएगी, हम जाति जनगणना कराएंगे.’