जगदलपुर।श्री सत्य साईं अस्पताल वहीं होता है जहाँ सुविधाओं की कमी होती है, सुविधा सम्पन्न क्षेत्रों के बजाय हम सामान्य शहरों, क्षेत्रों को तरजीह देते हैं।पूज्य साईं बाबा ने आदेश दिया था कि भारत के अलग अलग क्षेत्रों में 5 ऐसे अस्पताल खोले जाएँ जहाँ जन्म से इस रोग से ग्रसित बच्चों का इलाज निःशुल्क किया जा सके। उक्त बातें विवेक नारायण गौर जो कि श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल के ट्रस्टी हैं ने कहीं।
वे जगदलपुर प्रवास के दौरान बस्तर चेम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंड. के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे।बस्तर चेम्बर के स्वर्ण जयंती समारोह के इस कार्यक्रम में उन्होंने आगे बताया कि भारत में लगभग हर वर्ष दो लाख ऐसे बच्चे जन्म लेते हैं जिन्हें हृदय संबंधी बीमारी होती है, इनमें से लगभग 1 लाख बच्चों की तो जल्द मृत्यु हो जाती है ,जबकि शेष बच्चों की आयु भी मात्र कुछ वर्ष ही होती है।हमारा अस्पताल इसी उद्देश्य से कार्य कर रहा है कि इन बच्चों को सही इलाज मिले और इन्हें बचाया जा सके।हमारे अस्पताल में सारा इलाज नि शुल्क ही होता है।बस्तर में भी हमारे अस्पताल की टीम लगातार कार्य कर रही है तथा ऐसी बीमारियों से ग्रसित बच्चों का चयन कर रायपुर स्थित अस्पताल में पूरा इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने बस्तरवासीयों के सहयोग हेतु आभार प्रकट करते हुए बताया कि एक बच्चे के इलाज का औसतन खर्च डेढ़ लाख होता है जिसे कोई भी गोद ले इलाज करवा सकता है।इस बात से प्रभावित होकर वरिष्ठ व्यवसायी महेंद्रकांत संगानी ने एक बच्चे को गोद लेने की स्वीकृति दी।
कार्यक्रम में पहले बस्तर चेम्बर अध्यक्ष किशोर पारख ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बस्तर चेम्बर के 50 वर्ष की सक्रियता की जानकारी दी। व्यापारिक हितों के साथ क्षेत्रिय मुद्दों, समाज सेवा को प्राथमिकता की बात बताई।उन्होंने श्री सत्य साईं अस्पताल द्वारा बस्तर में किए जा रहे सेवाओं की प्रशंसा करते हुए व्यापारी वर्ग के पूर्ण सहयोग की बात कही।यह भी निवेदन किया कि आपकी संस्था का एक अस्पताल बस्तर में भी खुलना चाहिए ताकि स्थानीय लोग व समीपस्थ चार राज्यों के लोग लाभान्वित हो सके।
रायपुर स्थित सत्य साईं अस्पताल के प्रबंध निर्देशक रवि किरण ने बताया कि बस्तर में “निरामय बस्तर” के तहत विभिन्न कार्य जारी हैं जिसमें हृदय रोग से ग्रसित बच्चों का इलाज, गर्भवती महिलाओं की पूरी देखभाल, बच्चों को सुपोषित बनाना तथा मितानीन, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पूर्णतः प्रशिक्षित करना शामिल है।
डॉक्टर अतुल प्रभु जो हृदय रोग विशेषज्ञ हैं ने दी जा रही सेवाओं की जानकारी दी तथा बस्तरवासीयों के लिए सदैव उपलब्ध रहने की बात कही।डॉक्टर निखिल शुक्ला भी उपस्थित थे। बस्तर चेम्बर की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
कार्यक्रम संचालन महामंत्री राजकुमार दंडवानी ने किया।कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में व्यापारीगण, पूर्व अध्यक्ष, पदाधिकारी गण व जूनियर चेम्बर के पदाधिकारी, सदस्य भी उपस्थित थे।