जगदलपुर। स्थानीय व्यापारी त्रिलोकचंद सिसोदिया के साथ हुये लूट के आपराधिक वारदात में थाना बोधघाट में अपराध दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। मामले में माल मुलजिम पतासाजी हेतु विशेष टीम गठित कर आदतन, निगरानीशुदा बदमाश एवं संदिग्धों से लगातार पूछताछ करते हुए तकरीबन 02 दर्जन से अधिक सक्रिय बदमाशों से पूछताछ किया गया है साथ ही तरीका वारदात को ध्यान में रखते हुए संदिग्ध स्थलों पर पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।
गठित टीम के सदस्यों को सीमावर्ती राज्य उडीसा के संभावित थाना क्षेत्रों की ओर पतासाजी हेतु रवाना किया गया है। घटना स्थल, आसपास एवं आने जाने के संभावित प्रत्येक स्थानों में लगे सीसीटीव्ही का फुटेज प्राप्त कर हर पहलूओं का बारिकी से परीक्षण कर फरार अज्ञात आरोपियों की सुरागरसी पुलिस द्वारा की जा रही हैं। पूर्व में उक्त अपराध के आरोपियों की पतासजी एवं गिरफ्तारी कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगदलपुर द्वारा राशि 10,000/-रूपये का ईनाम की घोषणा की गई थी जिसे निरस्त करते हुए पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर द्वारा लूट के अज्ञात आरोपियों के संबंध में किसी के द्वारा जानकारी देने, गिरफ्तारी कराने या युक्तियुक्त सूचना देगा, जिससे प्रकरण में फरार अज्ञात आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किया जा सके इस हेतु पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु 30 हजार का ईनाम उद्घोषणा जारी किया गया है।