Home क्राइम जगदलपुर पुलिस के विशेष कॉम्बिंग सर्च अभियान में फंसे जिला बदर, कोतवाली...

जगदलपुर पुलिस के विशेष कॉम्बिंग सर्च अभियान में फंसे जिला बदर, कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को उनके घरों से दबोचा

272
0

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में छ0ग0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् जिला बदर आदेष का उल्लंघन करते पाये गये तीन आरोपियो तथा फरार चले रहे गिरफ्तारी वारंटियो पर कार्यवाही किया गया है।

ज्ञात हो कि ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि शहर में जिला बदर किये गये व्यक्ति राजा उर्फ टांगरी,वासु सेट्ठी एवं ईमरान खान उर्फ ईमु सभी निवासी जगदलपुर को दण्डाधिकारी जगदलपुर के द्वारा छ0ग0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् जिला बदर किया गया है, जो महावीर नगर अटल आवास धरमपुरा क्षेत्र में घुम रहे है। कि सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में अलग अलग टीम गठित कर, टीम रवाना किया गया था।

उक्त टीमों के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर महावीर नगर अटल आवास धरमपुरा में जाकर देखे जहाॅ पर राजा उर्फ टांगरी,वासु सेट्ठी व ईमरान खान को खुलेआम सरेराह घुमते पाया गया। जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर, पकड़ा गया। जिसे आदेश का उल्लंधन करने के संबंध में नोटिस देने पर, कोई आदेश नहीं होना बताये। आरोपियो द्वारा छ0ग0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् जिला बदर आदेश का उल्लंधन करना पाया पाये जाने पर आरोपी राजा उर्फ टांगरी,वासु सेट्ठी व ईमरान खान का कृत्य धारा 223 भा0न्या0सं0 एवं छ0ग0 राज्य सुरक्षा अधि0 की धारा 14,15 के तहत् पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर, कार्यवाही किया गया है।

मामले में आरोपियो को गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया जा रहा है।इसके साथ ही शहर में के ऐसे अपराधी जो अपराध कारित कर, लम्बे समय से फरार चल रहे थे जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। ऐसे फरार वारंटियो पर को टीम द्वारा धरपकड की कार्यवाही कर गिरफ्तारी वारंटी-रोहित सेट्ठी, धनंजय नेताम, संजय सांखला, राजा उर्फ टांगरी एवं हेमनाथ बिसोई को पता तलाश कर वारंट तामिल कर, संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
निरीक्षक- शिवानंद सिंह
उपनिरी.- लोकेश्वर नाग, भुनवेष्वर चंद्रवंशी
सहा.निरी.- दिनेश उसेण्डी,भुवनेश्वर पाण्डे
आर0 – युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार,रोशन चैहान, सुनीता सिंह।