Home स्वास्थ्य जिले में संचालित अस्पतालों में ऑक्सीजन के सुलभ वितरण तथा परिवहन सुनिश्चित...

जिले में संचालित अस्पतालों में ऑक्सीजन के सुलभ वितरण तथा परिवहन सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तरीय मेडिकल ऑक्सीजन कण्ट्रोल रूम स्थापित

361
0

जगदलपुर । कोविड-19 से पीडित मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक वस्तु मेडिकल ऑक्सीजन का जिले में संचालित अस्पतालों में सुलभ वितरण तथा परिवहन सुनिश्चित करने हेतु राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री रजत बंसल ने जिला स्तरीय मेडिकल ऑक्सीजन कण्ट्रोल रूम स्थापित किया है।

जिले में मेडिकल ऑक्सीजन कण्ट्रोल रूम के कार्यों के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर सुश्री कावेरी मरकाम (94061-66884) को नियुक्त किया गया है।जिला स्तरीय मेडिकल ऑक्सीजन कण्ट्रोल रूम में संचालित करने के लिए समिति गठित किया गया है। इस समिति में उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक श्री पुसाम (75872-18617),क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री कौशल (94242-15722) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
डॉक्टर.चतुर्वेदी (94063-60016) औषधिक निरीक्षक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग श्री विनय ठाकुर (93287-26772) सदस्य है। गठित समिति जिले में संचालित अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता का नियमित रूप से निगरानी करते हुए उसकी उपलब्धता एवं निरंतरता सुनिश्चित करेंगें। आपूर्ति न होने की स्थिति में राज्य स्तरीय समिति से समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे।