Home स्वास्थ्य *वैक्सिनेशन ऑन व्हील”का हुआ शुभारम्भ,प्रदेश का पहला नवाचार जहां शाम को लगा...

*वैक्सिनेशन ऑन व्हील”का हुआ शुभारम्भ,प्रदेश का पहला नवाचार जहां शाम को लगा पाएंगे निःशुल्क वैक्सीन

149
0

जगदलपुर।कलेक्टर एवम अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी, बस्तर जिला चंदन कुमार, सीईओ जिला पंचायत रोहित व्यास के मार्गदर्शन में *वैक्सिनेशन ऑन व्हील” का संचालन अलेक्जेंडर एम चेरियन उपाध्यक्ष सचिव एवम सीएमएचओ, आर के चतुर्वेदी, जिला टीकाकरण अधिकारी मैत्री, शहरी स्वास्थ्य मिशन के प्रबंधक पी डी बस्तियां, वेरीफायर शैलेंद्र साहू, वैक्सीनेटर कमल नारायण साहू , हरेंद्र पाणिग्रही ने किया।

वैक्सिनेशन ऑन व्हील को हरी झंडी दिखाकर विधायक रेखचंद , महापौर सफीरा साहू ,सभापति कविता साहू, पार्षद विक्रम डांगी, हेमू उपाध्याय ने किया । रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा 30 सितंबर तक निशुल्क वैक्सिनेशन मोहल्ले और सड़को में खड़े होकर आम जन को वैक्सीन लगायेंगे।

आज दो घंटे में 30 लोगो ने इस अभियान का फायदा उठाकर वेक्सिन लगवाया। कई लोग, समय के अभाव में दिन में वैक्सीन नहीं लगा पाते थे, उन्हें अब शाम को भी आसानी से वैक्सीन उपलब्ध हो जायेगा। बस्तर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित , प्रदेश का यह पहला नवाचार हैं , जिसका फायदा आम गरीबों को जो मजदूरी करने दिनभर बाहर जाते हैं उन्हें भी आसानी से मिलेगा। वे वैक्सीन लगा सकते हैं। इस अवसर पर प्रशांत श्रीवास्तव, नरेश मरकाम, रेडक्रॉस सदस्य रमेश जैन, श्रीनिवास रथ, संजय, करमजीत कौर, मनीष मूलचंदानी, महफूजा हुसैन अनिल सामंत जया आदि उपस्थित थे।