Home क्राइम यातायात पुलिस ने 35 वाहनों पर की कार्रवाई, दुकानों के सामने बेतरतीब...

यातायात पुलिस ने 35 वाहनों पर की कार्रवाई, दुकानों के सामने बेतरतीब वाहन खड़ी करने पर संचालकों पर भी होगी कार्रवाई

262
0

जगदलपुर।पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक झा एवं अति पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात पंकज ठाकुर एवं यातायात प्रभारी श्री कौशलेश देवांगन व हमराह स्टाफ के जगदलपुर शहर के मुख्य मार्ग स्टेट बैंक चौक से मिताली चौक एवं मिताली चौक से संजय बाजार चौक तक बेतरतीब खड़े वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही किया गया । साथ ही सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दिया गया कि अपने दुकान के सामने में किसी भी प्रकार का बेतरतीब वाहन खड़ी होने ना दें अन्यथा दुकानदारों के विरुद्ध भी सख्ती से कार्यवाही की जाने समझाइश दिया गया है।

बेतरतीब खड़े कुल 35 वाहनों को यातायात शाखा लाकर खड़ा किया गया है। इसी तरह आम नागरिकों के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर मार्ग अवरुद्ध करने एवं नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर प्रकरण तैयार कर प्रकरण न्यायालय पेश कर दिया जाएगा ।