Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम तोलावाड़ा में बस्तर पुलिस ने सिविक एक्शन...

घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम तोलावाड़ा में बस्तर पुलिस ने सिविक एक्शन कार्यक्रम किया आयोजित, ग्रामीणों के साथ अच्छे संबंध विकसित करने के साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण मुख्य उद्देश्य

234
0



जगदलपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बस्तर दीपक कुमार झा के मार्गदर्शन में जिला पुलिस बस्तर द्वारा थाना दरभा क्षेत्रान्तर्गत दूरस्थ घोर नक्सल प्रभावित ग्राम तोलावाड़ा में आज आमचो बस्तर, आमचो पुलिस’’ के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम तोलावाड़ा, गुड़ियापदर, चितालगुर, बामनारास, गुड़िया, गोरूगोठान, पुलचा, पेंगारास के ग्रामीणजनो एवं पुलिस सुरक्षा बलों के बीच अच्छे संबंध बनाये रखना, ग्रामवासियों को रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुनना एवं क्षेत्र में विकास कार्याे का पूर्ण करने हेतु पुलिस विभाग की ओर से पहल इत्यादि था ।

कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के दौरान ग्राम गुड़िया एवं पुलचा को धान उड़ाने का पंखा, ग्राम तोलावाड़ा, चितालगुर के खिलाड़ियों को क्र्रिकेट सेट की सामग्री एवं ग्राम गुड़ियापदर, गोरूगोठान को बालीबाल एवं नेट सेट प्रदान किया गया, ग्राम गोरूगोठान, पुलचा, तोलावाड़ा, गुड़िया, चितालगुर, गुड़ियापदर, पेंगारास के ग्राम हेतु हवा भरने का पंप तथा समस्त उपस्थित ग्रामीणों को दैनिक उपयोगी सामग्री कम्बल, साड़ी, लूंगी, मास्क तथा बच्चों को काॅपी, पेन, कम्पास, विस्कुट, चाॅकलेट आदि वितरण किया गया ।

जिला पुलिस बल के अधिकारियों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि सरपंच, उप सरपंच, पंच एवं ग्रामवासियों से उनके समस्याओं को सुना, निराकरण हेतु संबंधित विभाग से पहल करने आश्वासन दिया गया एवं क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो को आवश्यक सहयोग देने कहा गया ।।

जिला पुलिस विभाग द्वारा आने वाले समय में भी इसी तरह के जन सम्पर्क कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन जिला बस्तर के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में किया जावेगा । उक्त कार्यक्रम में पुलिस विभाग की ओर से ओपी शर्मा अति पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर श्री आदित्य पाण्डे, उप पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर, रवि कुमार बैगा, उप निरीक्षक कैम्प प्रभारी नानगुर एवं ग्राम तोलावाड़ा, गुड़ियापदर, चितालगुर, बामनारास, गुड़िया, गोरूगोठान, पुलचा, पेंगारास के लगभग 250-300 की संख्या में ग्रामीण, महिला, पुरूष, बच्चे उपस्थित रहे ।