Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें जगदलपुर फुटवियर एसोसिएशन का हुआ विधिवत गठन, नवीन, दिनेश और शंकर बने...

जगदलपुर फुटवियर एसोसिएशन का हुआ विधिवत गठन, नवीन, दिनेश और शंकर बने संरक्षक सदस्य

97
0

जगदलपुर। 26नवंबर को जगदलपुर फुटवियर एसोसिएशन का विधिवत नवगठन कर संरक्षक मंडल सदस्यों का चयन किया गया।  एसोसिएशन में थोक एवं खुदरा दोनों ही वर्गो के व्यापारी शामिल है।

फुटवियर व्यवसाय में अनुभवी सर्व  दिनेश सराफ प्रोपराइटर क्वालिटी लेदर एंपोरियम , शंकर नानकानी प्रोपराइटर हिंदुस्तान बूट हाउस एवं  नवीन कुमार मूलचंदानी प्रोपराइटर बजाज शूज को सर्वसम्मति से संरक्षक सदस्य नियुक्त किया गया।

एसोसिएशन व्यवसाय के अतिरिक्त जगदलपुर शहर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों में अपना योगदान देने का निर्णय लिया जिसका सभी सदस्यों ने बड़े ही उत्साह से करतल ध्वनि से स्वागत किया।सभी सदस्यों ने संरक्षक मंडल को एकमत एवं पूर्ण रूप समर्थन दे कर अपनी प्रसन्नता जाहिर की एवं सहयोग देने का ठोस आश्वासन दिया.

संरक्षक मंडल

1.फुटवियर व्यवसाय में होने वाली कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास करेगा।
2.ग्राहकों एवं व्यवसाय में समन्वय बना कर व्यवसाय को आसान तरीके से व्यवसाय करने का सुझाव दिया साथ ही व्यवसाई एवं उपभोक्ताओं के हित में व्यवसाय करने का भी लक्ष्य रखा।3.जगदलपुर फुटवियर एसोसिएशन आगे नए सदस्यों को जोड़ कर एसोसिएशन के कार्यों की गति देने का निर्णय भी लिया।

उपस्थित सदस्यों में सर्व आर्येंद्र सिंग आर्य, नंदलाल ओचवानी, शंकर नानकानी, दिनेश सराफ, तारिक अजीज, सुशील पंजवानी, इकबाल अहमद, टेकचंद मूलचंदानी, रवि ओचवानी, गोपी चंद नानकानी, नवीन मूलचंदानी, राहुल नानकानी,  योगेश मैठानी, योगेश मालवीय, यश मैठानी, अशोक आदि उपस्थित रहे।

नवगठित संगठन के सदस्यगण:
क्वालिटी लेदर एंपोरियम
हिंदुस्तान बूट हाउस
बजाज शूज
स्टाइल फुटवियर
यश कलेक्शन
ग्रैंड फुटवियर
जनता शूज
ग्वालियर शू
विराट कलेक्शन
अफजल शूज
इंडियन शूज
यश ट्रेडर्स
सुशील बूट हाउस
बाटा शूज
आर. डी.कलेक्शन
भारत बूट हाउस