Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से जगदलपुर में विद्युत शवदाह गृह...

संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से जगदलपुर में विद्युत शवदाह गृह हुआ स्वीकृत, 58.84 लाख की लागत से बनेगा शवदाह गृह

79
0

जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से जगदलपुर शहर में जिला खनिज न्यास निधि से 58.84 लाख की लागत से विद्युत शव दाह मशीन के स्थापना की स्वीकृती प्राप्त हो गई है। जिसे नगर निगम जगदलपुर के द्वारा स्थापित किया जाएगा। 46 लाख रुपए की लागत से शव दाह मशीन क्रय एवं 12.84 लाख की लागत से शव दाह मशीन स्थापना के लिए शेड निर्माण होगा।

विदित हो कि शहर के समाजसेवी संस्थाओं एवं विभिन्न समाजों द्वारा लंबे समय से विद्युत शव दाह मशीन की स्थापना के लिए मांग की जा रही थी और इस संबंध में विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम ) रेखचंद जैन के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। जिसे देखते हुए बड़े शहरों की तर्ज पर अब जगदलपुर के मुक्तिधाम में भी शव दाह मशीन की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है।