Home स्वास्थ्य कोविड केयर सेंटरों के मरीजों से मिले फीडबैक में बस्तर जिला को...

कोविड केयर सेंटरों के मरीजों से मिले फीडबैक में बस्तर जिला को मिला द्वितीय स्थान,मेडिकल काॅलेज के कोविड अस्पताल का 78 प्रतिशत फीडबैक पाॅजिटिव

308
0

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जिलेवार कोविड मरीजों से कोविड केयर सेंटर की सुविधाओं के संबंध में लिए गए फीडबैक में बस्तर जिले को दूसरा स्थान मिला है। कोविड मरीजों से कोविड केयर सेंटर में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं और दवाईयों की उपलब्धता, खाद्य एवं पेयजल की सुविधा, मास्क व सोशल डिस्टेसिंग तथा सेनेटाईजेशन को मुख्य आधार मानकर 4 से 9 अक्टूबर 2020 के मध्य फिडबैक लिया गया था।

इस फीडबैक में बस्तर जिले के कोविड केयर सेंटर को 88 प्रतिशत पाॅजिटिव फीडबैक मिला है। बस्तर जिले में कोविड आईसोलेशन सेंटर के रूप में 250 बिस्तर वाला आईसोलेशन सेंटर धरमपुरा, 450 बिस्तर वाला बकावंड आईसोलेशन सेंटर और 200 बिस्तर वाला कोविड अस्पताल मेडिकल काॅलेज डिमरापाल में संचालित किया जा रहा है। शासन द्वारा जारी सूची में बस्तर के मेडिकल काॅलेज के कोविड अस्पताल का 78 प्रतिशत पाॅजिटिव फिडबैक है।