Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मेडिकल कालेज में केमिकल खरीदी प्रक्रिया की उच्च स्तरीय जांच करवाएं कलेक्टर...

मेडिकल कालेज में केमिकल खरीदी प्रक्रिया की उच्च स्तरीय जांच करवाएं कलेक्टर बस्तर – मोर्चा,मेडिकल कालेज स्टाफ की संलिप्तता जांच को कर रही है प्रभावित

581
0

जगदलपुर।मेडिकल कालेज जगदलपुर में विभागीय स्टाफ के द्वारा फर्म बनाकर अपने ही विभाग में सप्लाई की खबर विगत दिनों अखबार की सुर्खियां बटोर रही है। शिकायतकर्ता के द्वारा बलिराम मेडिकल कॉलेज के बायोकेमेस्ट्री विभाग में बड़े भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए एक प्रोफेसर पर गम्भीर आरोप लगाए गए है। शिकायत में कहा गया है कि विभाग में केमिकल खरीदी में लाखो की सप्लाई स्थानीय प्रबंधन से मिलीभगत कर खरीदी नियमो को ताक में रख किया गया है। जिस फर्म के द्वारा यह कार्य किया गया है। उसका रिश्ता उसी विभाग के एक प्रोफेसर से जुड़ा हुआ है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि विगत तीन वर्षों से यह नियम विरोधी कार्य चल रहा है जिसे दबाया गया है। पत्र में लिखा गया है। कि 1करोड़ 90लाख के आसपास की खरीदी विभागीय स्टाफ के द्वारा अपने बनाये गए फर्म के माध्यम से निर्धारित दर से भी अधिक दर पर खरीदी गई है। जो सहायक कोटेशन पूरे खरीदी प्रक्रिया में इस्तेमाल किये गए है उनमें भी गम्भीर चूक की गई है।

मेडिकल कालेज प्रबंधन ने शिकायत के मिलते ही एक तीन सदस्यों की जांच टीम गठित की है जो सम्बंधित शिकायत पर जांच कर रही है। वही शिकायकर्ता का आरोप है। कि 1करोड़ 90 लाख का भुगतान भी सम्बंधित फर्म को कर दिया गया है। वही कालेज प्रबंधन ने जिन तीन सदस्यों को जांच का जिम्मा सौपा है वह सम्बंधित प्रोफेसर के कलीग है। ऐसे में जांच की गम्भीरता व निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे है।

बस्तर अधिकार संयुक्त मुक्ति मोर्चा के सँयोजक व प्रवक्ता नवनीत चाँद ने मीडिया में छपी खबर का हवाला दे विषय की गम्भीरता को समझते हुए जिला कलेक्टर बस्तर से यह अपील की है। कि बलिराम कश्यप मेडिकल कॉलेज के बायोकेमेस्ट्री विभाग में केमिकल खरीदी में हुए भ्रष्टाचार के आरोपो को गम्भीरता से लेते हुए एक उच्च स्तरीय जांच दल बना कर इस मामले की जांच करवाये। सम्बंधित विभाग की जांच दल की जांच रिपोर्ट पर संदेह की स्थिति को देखते हुए मेडिकल कालेज प्रबंधन को इस जांच से दूर रखा जाए। मोर्चा के प्रवक्ता ने कहा कि मोर्चा मामले की गम्भीरता को देखते हुते संगठन का भी एक जांच दल गठित कर सच्चाई का पता लगाएगा वही कलेक्टर बस्तर से मिल पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौपेगा