Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें नगरनार स्टील प्लांट में लगी आग से शापुरजी कंपनी के लगभग 75...

नगरनार स्टील प्लांट में लगी आग से शापुरजी कंपनी के लगभग 75 लाख रुपये के नुकसान का अंदेशा,स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक ने दिए जांच के आदेश

658
0

जगदलपुर।कल नगरनार स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल के कॉइल स्टोरेज यार्ड में आग लगी जहां पर केवल इंसुलेशन मैटेरियल तथा छुटपुट सामग्री रखी हुई थी। यह इलाका निर्माणाधीन स्टील प्लांट की मशीनरी से काफी दूर होने से यंत्री स्टील प्लांट सामग्री का कोई नुकसान नहीं हुआ है और ना ही किसी व्यक्ति की कोई हानि हुई है।

शापूरजी पलोनजी कांट्रेक्टर के जिम्मे दिए गए भंडारण सामग्री यार्ड में लगी आग की खबर मिलते ही तुरंत स्टील प्लांट का अग्निशामक दल वहां पहुंचा। आग को जल्द ही काबू में कर लिया गया हालांकि प्लास्टिक जलने से काला धुआं उठा। आग लगने का कारण अभी सुनिश्चित नहीं हो पाया है और ना ही जले हुए सामान का सही तौर पर मूल्यांकन हो पाया है।अंदाजा लगाया जा रहा है कि शापुर कंपनी का लगभग 75 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक प्रशांत दास ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए शापुर कंपनी को सुरक्षा मापदंडों का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं साथ ही उन्होंने घटना की आंतरिक इंक्वायरी करने के आदेश भी दे दिए हैं। सभी विभाग प्रमुखों की बैठक बुलाकर श्री दास ने उन्हें सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने और कांट्रेक्टर्स पर कड़ी नजर रखने के आदेश दे दिए हैं।