Home स्वास्थ्य BIGBREAKING:मेडिकल कॉलेज में एडमिट कोरोना के संदिग्ध मरीज की टेस्ट रिपोर्ट...

BIGBREAKING:मेडिकल कॉलेज में एडमिट कोरोना के संदिग्ध मरीज की टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव,डॉ केएल आज़ाद ने की पुष्टि, दो दिन पहले रखा गया था निगरानी में

1739
0

जगदलपुर। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में एडमिट कोरोना के संदिग्ध मरीज की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉक्टर केएल आजाद ने इसकी पुष्टि की है। ज्ञात हो कि 2 दिन पहले कोबरा बटालियन 204 के राजेंद्र जो कि महाराष्ट्र से लौटे थे जब चेकअप के लिए मेडिकल कॉलेज डीमरापाल पहुंचे तो वहां उनमें कोरोना के लक्षण दिखे।तब उन्हें आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया। उनके टेस्ट सैम्पल एम्स रायपुर भेजे गए जहाँ राजेंद्र की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉक्टर केएल आजाद ने कहा है कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। सिर्फ सावधानी रखकर ही इससे बचा जा सकता है। बार बार हाथ धोएं।बेवजह मुंह, आंख नाक न छुएं। भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचें और संभव हो तो यात्रा ना करें। इन छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखकर ही कोरोना से बचा जा सकता है।