Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बेटियों की सुरक्षा के लिए कल महिलाएं उतरेंगी सड़कों पर,महिला दिवस पर...

बेटियों की सुरक्षा के लिए कल महिलाएं उतरेंगी सड़कों पर,महिला दिवस पर शराब दुकानों को शहर से बाहर करने करेंगी प्रदर्शन,पब्लिक वॉइस की अपील-बड़ी संख्या में सहयोगी बनें

694
0

जगदलपुर। पब्लिक वॉइस की मुहिम शराब दुकानें शहर से बाहर हों अब तेज़ी पकड़ने लगी है। नए-नए तरीकों से मुहिम के सदस्यों ने प्रशासन पर दुकानों को स्थानांतरित करने लगातार दवाब बनाये हुये हैं। उल्लेखनीय है पब्लिक वॉइस की मुहिम को जनता के अलावा तमाम जनप्रतिनिधियों का हस्ताक्षरित व मुद्रित समर्थन मिला चुका है जिसके बाद सदस्यों ने प्रशासन की मदद करें कैम्पन सोशल मीडिया में चलाया और दो दिनों पूर्व ही इसी विषय पर सभी शराब दुकानों के सामने व कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रशासन की मदद करें वाला फ्लेक्स लगाया।

अब पब्लिक वॉइस की महिला सदस्यों ने निर्णय लिया कि महिला दिवस के दिन स्थान चांदनी चौक के पास स्थित शराब दुकान के समक्ष सांकेतिक प्रदर्शन किया जाएगा। शनिवार को सदस्य जिलाधीश से मिलाकर अब तक हुई प्रगति की जानकारी लेने कलेक्टर कार्यालय पहुँचे, चुंकि कलेक्टर वी.सी में व्यस्त थे तो सदस्यों ने डिप्टी कलेक्टर माधुरी सोम को पत्र सौंपा।

महिला सदस्यों ने जगदलपुर शहर के लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में 12 बजे चांदनी चौक स्थित शराब दुकान के सामने पहुँच कर जनहित की इस लंबित मांग को पूर्ण करवाने हेतु सहयोग करें। सदस्यों ने आगे कहा कि इस महिला दिवस हमें प्रशासन से यही तोहफा चाहिए कि शराब दुकानें शहर से बाहर हो जायें। उम्मीद है प्रदर्शन स्थल में पहुंचकर जिम्मेदार अधिकारी इसकी इसकी घोषणा करें।

इस दौरान करमजीत कौर, लक्ष्मी कश्यप, गाजिया अंजुम, ज्योति गर्ग, संजय बारले, गोपाल तीर्थानि, गीतेश सिंगाड़े, रोहित सिंह आर्य आदि सदस्य उपस्थित रहे।