जगदलपुर। नगर निगम की महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने नगर निगम कार्यालय में खाद्य विभाग की महत्त्वपूर्ण बैठक लेकर मधुर गुड योजना ,राशन वितरण, राशन कार्ड वितरण, बीपीएल-एपीएल नवीन राशन कार्ड बनाने के संबंध में जानकारी लेकर उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बधेल जी ने घोषणा की थी कि बीपीएल के साथ-साथ सामान्य उपभोक्ताओं को राशन कार्ड देंगे जिसके तहत राशन कार्ड का वितरण शासन की मंशा के अनुरूप सभी वर्गों का राशन कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाएं जिससे सभी वर्गों को राशन कार्ड मिले। प्रदेश सरकार के मुखिया की महत्वपूर्ण योजना खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के एपीएल परिवार के राशन कार्डधारियों को पचास हजार रुपये तक मुफ्त में इलाज करने की घोषणा की है जिसका लाभ सभी को मिलना चाहिए।
महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने मधुर गुड योजना के संबंध में खाद्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी से जानकारी लेकर राशन दुकानों में वितरण पर नजर रखने के निर्देश दिए। वही शहर के कई वार्डों से राशन दुकानो में दुकानदारों के द्वारा समय पर राशन नही देने के साथ गरीब लोगों को कम राशन देने की शिकायत लगातार मिल रही है। महापौर ने संबंधित अधिकारियों को शहर के 48 वार्डों की राशन दुकानों का नियमित रूप से जांच कर संबधित दुकानदारों को सही समय पर राशन दुकानों को खोलने का निर्देश दिया। महापौर ने इस दौरान विभाग की अन्य योजनाओं के संबंध मे भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिया।