जगदलपुर। विधायक रेखचंद जैन ने प्रदेश के गृहमंत्री व लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के समक्ष विवादास्पद आडावाल -मारेंगा बाईपास का मुद्दा उठाकर फिर एक बार नयी बहस छेड़ दी है। गृहमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इसे गंभीरता से लेकर जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ ही विधायक रेखचंद जैन ने नगर के जर्जर सड़कों को सुधारने व अन्य निर्माण कार्यो की मांग की जिसको भी तत्काल सुधारने के निर्देश दिये।
गृह मंत्री व ल़ोक निर्माण मंत्री श्री साहू 10 नवम्बर को जिला कार्यालय जगदलपुर के आस्था कक्ष में मंत्री श्री साहू ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समय-सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भीे अधिकारियों को भी दिए हैं।उन्होंने पुलिस एवं लोक निर्माण विभाग के बेहतर कार्यों के फलस्वरूप आम जनता में बेहतर छवि का निर्माण हो सके इसके लिए एक अच्छी कार्य संस्कृति का निर्माण करने को कहा।
गृह मंत्री ने गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए बस्तर जिले में पुलिस चौकियों को पुलिस थाने में उन्नयन तथा नये पुलिस थाना खोले जाने के कार्यों की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के प्रकरण, महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार, जुआ, सट्टा एवं मादक पदार्थो के बिक्री पर रोकथाम के उपाय आदि की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित होनी चाहिए। बैठक में श्री साहू ने राजनैतिक प्रकरणों की वापसी की समीक्षा करते हुए इस कार्यों को विशेष प्राथमिकता के साथ करने के पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में विधायक जगदलुपर रेखचन्द जैन, महापौर जतीन जायसवाल, बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली, पुलिस अधीक्षक दीपक झा सहित पुलिस एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।