Home राजनीति इस कांग्रेसी महापौर ने पेश की ऐसी मिसाल कि भाजपाई भी कर...

इस कांग्रेसी महापौर ने पेश की ऐसी मिसाल कि भाजपाई भी कर रहे हैं सराहना, क्यों हो रही है इनकी हर तरफ चर्चा ,आइये जानें-

886
0

जगदलपुर।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम् शहर के प्रथम नागरिक महापौर जतीन जायसवाल ने अपनी सादगी ईमानदारी छवि के लिये तो चर्चित रहे ही है उन्होंने महापौर के रूप मे शासन से मिलने वाली पांच साल की सारी राशि जो लाखों रूपये में है शासकीय सामाजिक कल्याण से जुड़ी संस्थाओं को दान कर अनुकरणीय मिसाल पेश की है। जतीन जायसवाल ने हमेशा प्रचार प्रसार से दूर रहने वाले है किंतु आज निगम की विशेष सामान्य सभा में उनकी इस पहल की जानकारी सार्वजनिक हो गई । साथी पार्षदों को जैसे ही महापौर द्वारा मानदेय की निगम के खजाने मे जमा राशि सामाजिक कल्याण से जुड़ी संस्थायो को दान करने की जानकारी मिली पार्षदों की ओर से बधाई देने का तांता लग गया ।

शहर के प्रतिष्ठित कांग्रेस के जायसवाल परिवार के युवा उधमी जतीन जायसवाल की पहचान सरल स्वाभाव के ईमानदार व्यकित की है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके जतीन जायसवाल पांच साल पहले महापौर का चुनाव लड़े थे और अपनी इसी ईमानदार छवि के बलवुते महापौर के रूप मे निर्वाचित होकर निगम में करीब 18 वर्षों बाद कांग्रेस की वापसी कराई थी ।

बहुत कम लोगो को यह जानकारी है कि पांच साल महापौर रहते उन्होंने महापौर को मिलने वाली शासकीय सुविधाओं, बंगला ,गाडी, फोन, फयूल, कर्मचारी आदि की सुविधाएं नहीं ली। उन्होंने शासकीय सुविधाओं के उपभोग से दूर रहते हुये मानदेय राशि भी नही ली । अब जबकि निगम का वर्तमान कार्यकाल समाप्ति के दौर में है। शासकीय खजाने मे जमा मानदेय राशि जो 10 लाख रूपये से अधिक है को स्वीकार करने की बाध्यता को देखते हुये महापौर जतीन जायसवाल ने सारी राशि शासकीय व शासकीय मान्यता प्राप्त संस्थानों ,वृद्धाआश्रम, स्कूल, अंध मूक विधालय मे दान कर दी।जिसमें 1• बस्तर विकलांग सेवा समिति के लिये 2•50 लाख रुपये, 2• अस्थि बाधितार्थ बालगृह के लिये 1•50 लाख, 3• दृष्टि एवम् श्रवण बाधितार्थ विधालय मे 1•50 लाख, 4• आस्था निकुंज वृद्धाआश्रम हेतू 1•50 लाख, 5• नगर निगम द्वारा संचालित बाल मंदिर स्कूल के बच्चों के लिये 01 लाख रुपये, 6• नगर पालिका निगम कमॅचारी सध हेतू 1•50 लाख रुपये दान कर दिया।

नहीं लड़ेेंगे चुुुनाव
जतीन जायसवाल अगला निगम चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। उनके परिवार का अन्य कोई सदस्य भी चुनाव नही लड़ रहा है। जतीन की मानदेय राशि दान करने की पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है। सत्ता पक्ष कांग्रेस ही नहीं अपितु भाजपा के पार्षदों व नेताओं ने भी इस पहल को अनुकरणीय बताते जतीन की प्रंशसा की है