Home क्राइम रूप कंवर सती कांड में आज 32 साल बाद आएगा फैसला,39 लोगों...

रूप कंवर सती कांड में आज 32 साल बाद आएगा फैसला,39 लोगों पर था केस दर्ज,11 आरोपी हो चुके हैं बरी

371
0

देशभर में तहलका मचा देने वाले राजस्थान के रूप कंवर सती कांड में आज 32 साल बाद फैसला आने वाला है. इस मामले में आठ आरोपियों पर सती प्रथा के महिमामंडन का आरोप है. जयपुर के सती निवारण कोर्ट में इस मामले की 32 साल तक सुनवाई हुई, जिसमें अब तक 11 आरोपी बरी हो चुके हैं.

इस पूरे मामले में पुलिस ने 39 लोगों पर केस दर्ज किया था. इसमें से कुछ लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग बरी हो गए. 8 आरोपियों को लेकर राजस्थान सरकार और आरोपियों के वकील के बीच बहस पूरी हो गई. अब 32 साल बाद विशेष कोर्ट फैसला सुनाएगा. मामले में आठ आरोपी श्रवण सिंह, महेंद्र सिंह, निहाल सिंह, जितेंद्र सिंह, उदय सिंह, नारायण सिंह, भंवर सिंह और दशरथ सिंह हैं.

क्या है पूरा मामला

जयपुर की रहने वाली 18 साल की रूप कंवर की शादी सीकर जिले के दिवराला में माल सिंह शेखावत से हुई थी. शादी के 7 महीने बाद माल सिंह की बीमारी से मौत हो गई. तब कहा गया पत्नी रूप कंवर ने पति की चिता पर सती होने की इच्छा जताई और 4 सितंबर 1987 को सती हो गई.

इसके बाद गांव के लोगों ने उसको सती मां का रूप दे दिया और मंदिर बनवा दिया. वहां पर बड़ा चुनरी महोत्सव भी किया गया. बाद में देशभर में हंगामा मचा तो जांच की गई. जांच में पाया गया रूप कंवर अपनी इच्छा से सती नहीं हुई थी.

उस वक्त राजस्थान के मुख्यमंत्री हरदेव जोशी थे. उन्होंने 39 लोगों के खिलाफ हाई कोर्ट में मामला दर्ज करवाया था. इन सब पर आरोप था कि दिवराला गांव में इकट्ठा होकर सती प्रथा का महिमामंडन किया. बता दें कि राजस्थान में सती प्रथा की परंपरा थी.

आजादी के बाद राज्य में सती होने की 29 घटनाएं हुई थीं, जिसमें रूप कंवर आखिरी सती थी. रूप कंवर कांड के बाद ही सती निवारण कानून बनाया गया और सती मामलों के जल्दी निपटारे के लिए विशेष कोर्ट का भी गठन किया गया था.