Home धर्म – ज्योतिष सज गया लाल बाग के राजा का दरबार,5 घण्टों में चंद्रयान-2 की...

सज गया लाल बाग के राजा का दरबार,5 घण्टों में चंद्रयान-2 की थीम को देखने पहुंचे लाखों भक्त

600
0

गणेश चतुर्थी पर मुंबई में गणपति के हर पंडाल में बड़ा उत्सव मनाया जाता है. आज भी यहां भगवान गणेश के भक्त पूरे उत्साह के साथ गणेशोत्सव मना रहे हैं. भगवान गणेश के प्रसिद्ध ”लाल बाग चा राजा” गणेश मंडल पर सोमवार सुबह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. गणेश चतुर्थी के पहले ही दिन यहां लाखों भक्तों ने गणपति के दर्शन किए.

मंडल सचिव साल्वी ने बताया कि पहले पांच घंटों में करीब 5-6 लाख लोगों ने भगवान गणेश के दर्शन किए. दिनभर में यहां करीब 15 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. लाल बाग चा राजा अपनी स्पेशल थीम के लिए भी सुर्खियों में है. इस बार इसे ‘चंद्रयान-2’ नाम दिया गया है.

गणपति के ऐसे भव्य दर्शन और इसे चंद्रयान से जोड़ने का काम आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने किया है. बता दें कि भगवान गणेश का लाल बाग चा राजा मुंबई का सबसे प्रसिद्ध मंडल है. हर साल गणेश चतुर्थी पर यहां स्थानीय लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और कई बड़े नेता दर्शन के लिए आते हैं.