Home क्राइम छग शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित हो कर नक्सली दंपति ने...

छग शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित हो कर नक्सली दंपति ने किया आत्मसर्पण,कई जवानों की शहादत में था इनका हाथ

390
0

जगदलपुर। आमचो बस्तर आमचो पुलिस कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित हो कर बस्तर रेंज आईजी विवेकानंद सिन्हा और बस्तर एसपी दीपक झा के समक्ष नक्सली दंपत्ति ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालो में ओडिशा के कालाहांडी कंधमालबोध नयागढ़ डिवीजनल कमेटी अंतर्गत राहुल एरिया कमेटी/एलओएस से एक महिला कमांडर मंजू मंडावी तथा एक पुरुष नक्सली सोनारू पोयाम कडंगा एलओएस कमांडर/एरिया कमेटी सदस्य शामिल हैं।इनके समर्पण के साथ ही वर्ष 2015 से लेकर अब तक जिले में कुल 521 माओवादी समर्पण कर चुके हैं।

इन दोनों नक्सलियों का बड़ी वारदातों में हाथ रहा है। मंजू मंडावी की सक्रियता में हुई मुठभेड़ों में अब तक 25 से अधिक जवान शहीद हुए हैं और 7 से अधिक जवान घायल हुए हैं। वहीं सोनारू पोयाम की उपस्थिति में नक्सलियों ने 7 बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। बस्तर आईजी के अनुसार ओड़िसा राज्य में कमांडर स्तर के नक्सलियों पर 5 लाख का इनाम घोषित है।