Home क्राइम शहीदी सप्ताह से एक दिन पूर्व नक्सलियों के मंसूबे नाकाम,सुरक्षाबल-नक्सली मुठभेड़ में...

शहीदी सप्ताह से एक दिन पूर्व नक्सलियों के मंसूबे नाकाम,सुरक्षाबल-नक्सली मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर,हथियार भी बरामद

384
0

जगदलपुर। शहीदी सप्ताह से एक दिन पूर्व नक्सलियों की तमाम कोशिशों को नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मारने में सफलता हासिल कर ली है। साथ ही घटनास्थल से एक इंसास रायफल,4 नग 303 रायफल,2 नग भरमार बन्दूक एवं अन्य सामग्री बरामद हुई है।

बस्तर रेंज आईजी विवेकानंद सिन्हा ने प्रेसवार्ता में बताया कि शहीदी सप्ताह से पूर्व सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है क्योंकि मारे गए नक्सली सीमा क्षेत्र में काम करनेवाले थे। जिला बस्तर अंतर्गत थाना नगरनार,दरभा,ओडिशा सीमावर्ती क्षेत्र में जिला पुलिस बल,सीआरपीएफ, सीएएफ, एसटीएफ एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी उक्त क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पाकर रवाना हुई थी।थाना नगरनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तिरिया नाला के समीप स्थित घने जंगलों में दोपहर शाम माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला किया गया जिसके बाद पुलिस द्वारा जबावी कार्रवाई की गई।

श्री सिन्हा ने आगे बताया कि दोनों के मध्य काफी समय तक फायरिंग चलती रही। ततपश्चात नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। घटनास्थल से 7 नक्सलियों के शव बरामद हुए जिनमें तीन महिला और चार पुरूष हैं। साथ ही घटनास्थल से एक इंसास रायफल,4 नग 303 रायफल,2 नग भरमार बन्दूक एवं अन्य सामग्री बरामद हुई है। अज्ञात माओवादियों के शवों की शिनाख्त की जा रही है।