Home राजनीति बस्तर में संभागीय पासपोर्ट कार्यालय तत्काल प्रारंभ करने की मांग को...

बस्तर में संभागीय पासपोर्ट कार्यालय तत्काल प्रारंभ करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,मांग पूरी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

370
0

जगदलपुर- बस्तर में संभागीय पासपोर्ट कार्यालय की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवनीत चाँद, अमित पांडे, बाबा जमील औऱ आर के राय ने आज केंद्रीय विदेश मंत्री के नाम बस्तर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। विगत 6 माह से आबंटित संभागीय पासपोर्ट कार्यालय वर्तमान समय तक न खुलने से बस्तर के लोगो को परेशानी झेलनी पड़ रही है।इस कार्यालय के लिए विगत 6 माह पूर्व जिला कलेक्टर द्वारा स्थान सुरक्षित कर दिया गया है। लेकिन पासपोर्ट कार्यालय व पोस्टआफिस कार्यालय की उदासीनता के चलते आज तक बस्तर में संभागीय पासपोर्ट कार्यालय नही खुल पाया है।

जनता कांग्रेस नेेता अमित पाण्डे ने बताया कि बस्तर संभाग के लोगो को पासपोर्ट बंनाने हेतु बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बस्तर के लोगो को 300 किलो मीटर दूर रायपुर बुलवाया जाता है जो कि बस्तर के लोगो के साथ अन्याय है। इसी कारण जनता कांग्रेस जे के नेताओ ने संभागीय पासपोर्ट कार्यालय बस्तर में तत्काल प्रारंभ करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है। साथ ही मांग जल्द पूरी नहीं होने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।