जगदलपुर। चित्रकूट ऐनिकेट निर्माण में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार कर विभाग को करोड़ों रुपए का चूना लगाया गया है। मामले को लेकर संबंधित अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ नामजद F I R दर्ज कराने की मांग को लेकर छ ग जनता कांग्रेस के पदाधिकारी लौहण्डीगुड़ा थाने पहुंचे। जगदलपुर जिलाध्यक्ष नरेंद्र भवानी , बस्तर ग्रामीण जिलाध्यक्ष व बासतानार जिला पंचांयत सदस्य बोम्डाराम व चित्रकोट जिलाध्यक्ष टंकेस्वर भारद्वाज के नेतृत्व में थाना प्रभारी को समेत सबूत के साथ ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जल्द से जल्द से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि कार्रवाई न होने पर आगामी दिनों मे जमीनी लड़ाई लड़ने के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बाध्य होगी।
जिलाध्यक्ष नरेंद्र भवानी ने बताया कि विभाग व ठेकेदार के द्वारा ऐनिकेट निर्माण मे लगभग 4 करोड़ का गबन किया गया हैं। चित्रकूट ऐनिकेट का अनुबंध दिनांक 3/11/2015 का था पर इस मामले एक बिल ऐसा भी था जो 28 नवंबर 2014 का था जिसे अधिकारी स्वीकृति दे दिए थे। साथ ही बिलासपुर, सरगुजा , महासमुंद के सीमेंट बिल चित्रकोट एनीकट के नाम पर अडजेस्ट किये गए। भाजपा शासित सरकार व चित्रकोट के विधायक रहे दीपक बैज के कार्यकाल मे हुए लगभग 4 करोड़ के चित्रकोट एनीकट के निर्माण के कई सबूतों के साथ जोगी कांग्रेस ने खुलासा किये हैं। !
नरेंद्र भवानी ने आगे बताया कि बस्तर जिले मे चित्रकोट एनीकट के निर्माण मे निर्धारित मात्रा से एक तिहाई सीमेंट एवं लोहे का उपयोग कर एवं फर्जी सीमेंट और लोहे के बिल प्रस्तुत कर विभाग के अधिकारीयों द्वारा गुणवत्ता विहीन निर्माण करवाकर लाखों रुपए का गबन किया गया है। इस मामले सहित संभाग मे बने अन्य एनीकट के दस्तावेज का परीक्षण करने पर बहुत बड़ा खुलासा हो सकता हैं । अतः एनीकट मे हुए इस बड़े घोटाले में शामिल संबंधित अधिकारी ठेकेदार सबके खिलाफ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे F I R दर्ज करवा कर मामले मे दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करवाएगी !