Home राजनीति भूपेश सरकार ने नानगूर के 474 किसानों के माथे से धोया...

भूपेश सरकार ने नानगूर के 474 किसानों के माथे से धोया डिफॉल्टर होने का दाग, 979 किसानों को मिली लगभग 10 करोड़ की कर्जमाफी

440
0


जगदलपूर। माओवाद प्रभावित नानगूर क्षेत्र के धुर नक्सल गांव के 22 गांव के 474 किसानों को बैंक प्रबंधन द्वारा डिफॉल्टर घोषित किया गया था।राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम की पहल पर किसानों के माथे से डिफाल्टर होने का दाग हटाया गया और उनका कर्ज माफ किया गया।

ज्ञात हो कि सहकारी केंद्रीय बैंक के अंतर्गत संचालित लैम्पस नानगुर क्षेत्र के नानगुर, छोटे कवाली, कवाली कला, सिडमुड़, पोटियापाल, बैंगलुर, हाटपदमुर, अलनार, मांझीगुड़ा, कैकागढ़, कैकाचेरबहार, जोजेल, पुसपाल, धनियालुर, कुलगांव, चितापदर, गुडि़या ,गुमलवाड़ा, कावापाल,आलकुर टाईपदर,पुलचा व कालागुड़ा के 474 किसानों को पूर्ववती भाजपा सरकार के अधिकारियों ने डिफॉल्टर घोषित कर दिया था। जिससे इन किसानों को लोन नहीं मिल रहा था। इन किसानों को आज विधायक रेखचंद जैन, शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं उपर वर्णित क्षेत्र के सभी 979 किसानों के 9 करोड़ 82 लाख 26हजार 978 रुपये की अकालातीत व कालातीत ऋण माफ किया गया। कुल 12 करोड़ 58 लाख 19 हजार 2सौ 99 रुपये माफ छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने नानगुर क्षेत्र में किया।

नेगानार लैम्प्स के 318 किसानों को मिली 124 लाख रुपये की राहत
माओवादी प्रभावित दरभा के नेगानार के 318 किसानों को 124 लाख रुपये की राहत मिली है।इस क्षेत्र के 686 किसानों में 290लाख कर्जा माफी के माध्यम
से प्राप्त हुआ। किसानों को राहत मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।