Home क्राइम भानपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 90 हजार के अवैध गांजे सहित...

भानपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 90 हजार के अवैध गांजे सहित तीन तस्कर किये गिरफ्तार

559
0

जगदलपुर। बस्तर जिले में गांजा तस्करों को पकड़ने बस्तर पुलिस हमेशा से ही सक्रिय रही है। इसी कड़ी में भानपुरी पुलिस ने 18 किलो से ऊपर के अवैध गांजा व तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.गांजे की कीमत 90 हज़ार रुपये बताई जा रही है.

मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी भानपुरी निमेश बरैय्या ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर शनिवार को भानपुरी चौक के पास से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था जिनके पास बैग में गांजे के 9 पैकेट रखे हुए थे. उनसे कुल 18.23 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है.

आरोपियों में पवन कुमार यादव 32 वर्ष पिता सुंदरलाल यादव निवासी प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश, शिवविलास वर्मा 25 वर्ष पिता रामशरण वर्मा निवासी चित्रकूट, उत्तरप्रदेश व धीरेन्द्र वर्मा 20 वर्ष पिता नत्थू प्रसाद वर्मा निवासी चित्रकूट, उत्तरप्रदेश शामिल हैं जिनके विरुद्ध एनडीपीएस की धारा 20(ख) के तहत मामला पंजीबध कर न्यायालय द्वारा रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.