Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बस्तर की जीवन दायनी इंद्रावती को बचाने जल-जागरण जुलूस आज शाम सिरहासार...

बस्तर की जीवन दायनी इंद्रावती को बचाने जल-जागरण जुलूस आज शाम सिरहासार चौक से होगा शुरू, लोगों से अपील कि बड़ी संख्या में भाग लेकर इस मुहिम को सफल बनायें

417
0

जगदलपुर। इंद्रावती के स्थिति को लेकर जन चिंता अब मुहिम का रूप ले चुकी है। मेरी इंद्रावती मेरा भविष्य से जुड़े सदस्य रविवार शाम 5 बजे स्थानीय सिरहासार चौक से जल-जागरण जुलूस निकलेंगे। सदस्यों ने मुहिम में शामिल होने जनता से अपील की है क्योंकि यह समस्या किसी एक की नही बल्कि जन-जन की है।

बस्तर में बढ़ते जल-संकट को लेकर बीते दिनों चित्रकोट जलप्रपात सूख कर आसन्न संकट के प्रति खतरे की घंटी बजाने के बाद से ही शहर के सजग व जागरूक लोगों ने मिलकर भिन्न-भिन्न तरीकों से प्रदर्शन आदि कर जन-जागरण व शासन को सचेत करने का प्रयास कर रहें हैं। इसी कड़ी में मेरी इंद्रावती मेरा भविष्य से जुड़े लोगों शनिवार की शाम शहीद पार्क पहुंच कर लोगों से जन-सम्पर्क कर रहें हैं और वहां उपलब्ध लोगों से मिलकर बस्तर पर आसन्न संकट से अवगत करा रहें हैं और साथ ही मुहिम से जुड़ने और बस्तर की जीवनदायिनी नदी इंद्रावती की जीर्णोद्धार की मुहिम में सहभागी बनने हेतु प्रेरित कर रहें हैं।

इसी कड़ी में  आज शाम 5 बजे से उक्त टीम स्वर शहर के सिरहासार चौक से जल-जागरण अभियान चलाएंगे जो सीरासार चौक से होते हुए मिताली चौक, पनामा चौक, चांदनी चौक, शहीद पार्क चौक, कोतवाली चौक एवं गोल बाजार चौक होते हुए वापस सीरासार चौक में समाप्त की जाएगी। जल-जागरण जुलूस के दौरान मुहिम के सदस्य यथासंभव लोगों से मिलकर जल संरक्षण व संवर्धन हेतु प्रेरित भी करेंगे।