Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें इंद्रावती को बचाने एकजुट हुआ बस्तर, जल-जागरण जुलूस निकला, जल संरक्षण...

इंद्रावती को बचाने एकजुट हुआ बस्तर, जल-जागरण जुलूस निकला, जल संरक्षण व संवर्धन हेतु लोगों को किया प्रेरित

513
0

जगदलपुर। बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती की स्थिति को लेकर जन चिंता अब मुहिम का रूप ले चुकी है। आज शाम 5 बजे स्थानीय सिरहासार चौक से जल-जागरण जुलूस निकला जिसमें बड़ी संख्या में शहर के जागरूक लोगों ने भाग लिया।

यह जल जागरण जुलूस शहर के सिरहासार चौक से होते हुए मिताली चौक, पनामा चौक, चांदनी चौक, शहीद पार्क चौक, कोतवाली चौक एवं गोल बाजार चौक होते हुए वापस सिरहासार चौक में समाप्त हुआ। जल-जागरण जुलूस के दौरान मुहिम के सदस्यों ने लोगों से मिलकर इंद्रावती की वास्तविक स्थिति के बारे में लोगों को अवगत कराया साथ ही उन्हें जल संरक्षण व संवर्धन हेतु प्रेरित किया।

ज्ञात हो कि चित्रकोट जलप्रपात सूखने की कगार पर आ चुका है। इस खतरे की घंटी बजने के बाद से ही शहर के सजग व जागरूक लोग मिलकर भिन्न-भिन्न तरीकों से प्रदर्शन आदि कर जन-जागरण व शासन को सचेत करने का प्रयास कर रहें हैं। साथ ही मुहिम से जुड़ने और बस्तर की जीवनदायिनी नदी इंद्रावती की जीर्णोद्धार की मुहिम में सहभागी बनने हेतु प्रेरित कर रहें हैं।