Home क्राइम नगर सैनिक की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, जिसमें दो...

नगर सैनिक की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, जिसमें दो नाबालिग भी शामिल, तीन सवारी रोकने पर जवान को गंवानी पड़ी थी जान

356
0

जगदलपुर। विगत 14 अप्रैल को नगर सेना के एक सैनिक गागरु राम की तीन युवकों द्वारा बेदम पिटाई किये जाने के बाद रायपुर में उपचार के दौरान 16 अप्रैल को उसकी मौत हो गयी थी। जिसके बाद आरोपियों को कोतवाली थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिद्दार ने बताया कि 14 अप्रैल को नगर सेना द्वारा स्थानीय गांधी मैदान में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के आयोजन हेतु लालबाग से पैदल रैली का आयोजन किया गया था। जिसकी व्यवस्था के लिए सैनिक गागरू राम को महावीर चौक पर तैनात किया गया था।इस दौरान वाहन क्रमांक सीजी-17-केई-7306 हीरो पैशन प्रो को तीन सवारी में देखकर उसे रोककर गागरू राम द्वारा पूछताछ की गई। इस बीच वाहन में बैठे धरमपुरा निवासी हेमंत दास सहित अन्य 2 नाबालिग युवकों द्वारा गागरू राम की बेदम पिटाई कर दी गयी। जिससे जमीन पर गिरने से गागरू राम को सर में अंदरूनी चोट आई।

जवान की खराब हालत को देख युवक मौके से भाग निकले। घायल जवान को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। गागरु राम की हालत में सुधार न आने पर बेहतर उपचार के लिए उसे रायपुर रिफर किया गया जहां 16 अप्रैल को उसकी मृत्यु हो गयी। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की खोजबीन शुरू की। जहां पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर IPC की धारा 302 और 34 के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।