Home राजनीति विधानसभा में पीछे रहने के बाद भी हम लोकसभा में बढ़त बनाने...

विधानसभा में पीछे रहने के बाद भी हम लोकसभा में बढ़त बनाने में कामयाब रहेंगे-डॉ रमन सिंह

250
0

जगदलपुर। डॉ रमन की सारी योजनाएं खराब होती तो मैं 15 सालों तक प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं होता। यह चुनाव मोदी के नाम पर, देश की एकता के नाम पर और विकास के नाम पर लड़ा जाएगा। विधानसभा में पीछे रहने के बाद भी हम लोकसभा में बढ़त बनाने में कामयाब रहेंगे। उक्त बातें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहीं।

डॉ रमन सिंह ने आगे कहा कि आमसभा में मुझे स्थानीय लोगों ने बताया कि पोषण से सम्बंधित योजनाओं को भी बंद कर दिया गया है। भूपेश सरकार ने10 हजार करोड़ का कर्ज 100 दिनों में लिया है। आने वाले 15 महीनों में यह सरकार 24 हज़ार करोड़ रुपये का कर्ज लेगी। किसी राज्य के लिए यह दुर्भाग्य की बात है कि सर्वर 23 दिनों तक डाउन कर दिया गया।अभी तो यह शुरुआत है।