Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें महिला संगठनों ने शराब दुकानें शहर से बाहर करने सौंपा ज्ञापन, जल्द...

महिला संगठनों ने शराब दुकानें शहर से बाहर करने सौंपा ज्ञापन, जल्द कार्रवाई न करने पर आंदोलन की दी चेतावनी

273
0

जगदलपुर। महिला दिवस के अवसर पर शहर के महिला संगठनों ने शहर में स्थित शराब दुकानों को शहर से बाहर करने कलेक्टर की अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। महिला संगठनों ने जल्द शराब दुकानें शहर से बाहर नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

गायत्री परिवार की वरिष्ठ महिला श्रीमती जयश्री श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के बीचों बीच शराब दुकानों की वजह से हम महिलाएं परेशान हैं। शराब दुकान के पास मन्दिर,गुरुद्वारा और स्कूल हैं। जहां एक ओर स्कूली बच्चों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर महिलाएं भी शराबी लोगों की छेड़खानी का शिकार हो रही हैं। इस बात को लेकर हम महिलाएं पहले भी पूर्व कलेक्टर धनन्जय देवांगन को ज्ञापन दे चुकी हैं लेकिन सिवाय आश्वासन के हमें कुछ नहीं मिला।

गायत्री परिवार, माहेश्वरी समाज, साहू समाज, महिला पतंजलि सहित तमाम महिला संगठनों ने शराब की दुकानें जल्द बाहर करने को कहा। यदि ऐसा नहीं होता है तो उन्होंने आंदोलन करने की चेतावनी दी।