जगदलपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जगदलपुर के द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपते हुए जशपुर में हुई घटना का विरोध किया गया। इस दौरान आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गई ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री एवं जिला संयोजक पुशांत रॉय ने बताया कि विगत दिनों जशपुर में उड़न दस्ता टीम द्वारा दसवीं की छात्रा के चेकिंग के नाम पर कपड़े उतरवाने का मामला सामने आया। इससे परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली। इस मामले को देखते मुख्यमंत्री के नाम पत्र सौंपा गया , जिसमें जशपुर में हुई घटना के आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गयी। जल्द कार्यवाही ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई ।
इस अवसर पर प्रदेश सह मंत्री पुशान्त रॉय, जिला प्रमुख जगमोहन सोनी, नगर मंत्री मयंक नत्थानी,अमित सिंह,अतुल राव, काजल शांडिल्य, हीना मौर्य, प्रतिज्ञा बाजपाई, भावेश यदु, शुभम बघेल, वैभव पांडे, संजय मुखर्जी, वैभव श्रीवास्तव, अनिमेष सिंह चौहान आदि मौजूद थे।