चंडीगढ़। गुरमीत राम रहीम से लेकर आसाराम बापू तक कई बाबा इन दिनों कानून के शिकंजे में आ चुके हैं। इन पर बलात्कार से लेकर हेराफेरी तक के मामले चल रहे हैं, लेकिन पंजाब के एक बाबा को उनकी शिष्या ने ही ठग लिया। बाबा ने अब ठगी की शिकायत पुलिस के पास कराई। महिला ने बाबा को एक दो लाख नहीं बल्कि पूरे 40 लाख का चूना लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, बाबा सरुस्ती गिर भवानीगढ़ के पास गुखमड़ा में डेरा थेह वाला बख्शीवाला में रहते हैं। पटियाला के नाभा रोड की रहने वाली गीता उर्फ रितु बाबा के पास परिवार के साथ डेरे में आया करती थी। पहले पूरा परिवार रितु के ससुर के साथ आया करता था, क्योंकि वह जिंदा थे। लेकिन उनकी के मौत के बाद एक दिन रितु की सास बाबा के पास आई और 7 हजार रुपए की मदद मांगी। कुछ समय बाद रितु की सास ने बाबा को यह रकम लौटा दी। इसके बाद रितु ने बाबा से 1 लाख रुपए मांगे, उसने कहा कि वह तीन महीने में पैसा लौटा देगी। इस बीच रितु उर्फ गीता ने बाबा को फोन करके बताया कि वह सीबीआई अफसर बन गई है।
रितु उर्फ गीता ने इसके बाद बाबा को धमकी देना शुरू कर दिया। उसने कहा कि वह बाबा का हाल गुरमीत राम रहीम जैसा कर देगी और उनके डेरे पर छापेमारी करवा देगी। रितु ने इस तरह बाबा को डरा दिया और बाबा डर भी गए। इस तरह महिला ने डरा-डराकर बाबा 40 लाख रुपए ठग लिए, लेकिन इतने पैसे ऐंठने के बाद भी उसकी ब्लैकमेलिंग लगातार जारी रही। तंग आकर बाबा ने एक दिन पुलिस को पूरी आपबीती सुना डाली। अब बाबा की शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, महिला अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगी है, वह फरार है।