Home स्वास्थ्य महारानी अस्पताल के सेवा शुल्क में की गई भारी कमी, ओपीडी टिकट...

महारानी अस्पताल के सेवा शुल्क में की गई भारी कमी, ओपीडी टिकट पर्ची अब 5 रुपये में, सोनोग्राफी 50 रुपए एवं प्रेगनेंसी जांच निःशुल्क होगी

542
0

 

जगदलपुर। महारानी अस्पताल में दी जाने वाली सेवाओं के शुल्क में भारी कमी की गई है। मरीजों का उपचार अत्यंत अल्प राशि में करने हेतु जीवन दीप समिति के माध्यम से ली जाने वाली शुल्क में यह कटौती की गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जीवन दीप समिति के अध्यक्ष डाॅ. अय्याज तम्बोली की अध्यक्षता तथा स्थानीय विधायक रेखचंद जैन की उपस्थिति में विभिन्न जनहितकारी निर्णय लिए गए थे।

इसके अनुसार ओपीडी टिकट पर्ची की राशि दस रुपए से घटाकर पांच रुपए कर दी गई है। इसी तरह आईपीडी की राशि 25 रुपए से घटाकर 10 रुपए, एक्स रे जांच के लिए 30, 40 और 50 रुपए की फिल्म के लिए घटाकर क्रमशः 20, 25 और 30 रुपए, गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी के लिए 100 रुपए से घटाकर 50 रुपए, यूरिन जांच के लिए 15 रुपए से घटाकर 10 रुपए, प्रेगनेंसी जांच 60 रुपए से घटाकर निःशुल्क, टीएलसी और डीएलसी जांच के लिए 15 रुपए से घटाकर 10 रुपए, सिकलिंग जांच की राशि 15 रुपए से घटाकर 10 रुपए, ग्रुप एवं आरएच जांच की राशि 35 रुपए से घटाकर 25 रुपए, बीटी एवं सीटी जांच 15 रुपए से घटाकर 10 रुपए, सीबीसी जांच 125 रुपए से घटाकर 100 रुपए, इलेक्ट्रोफोरेसिस जांच के लिए 150 रुपए से घटाकर 100 रुपए, स्टूल जांच 15 रुपए से घटाकर 10 रुपए, ईसीजी जांच 50 रुपए से घटाकर 25 रुपए, फिजियोथेरेपी 100 रुपए से घटाकर 50 रुपए किया गया है।

इसके साथ ही दिव्यांगजनों का मेडिकल सर्टिफिकेट भी अब निःशुल्क बनाया जाएगा। यहां लिए गए निर्णय के अनुसार पांच लाख रुपए या इससे अधिक दान करने वाले दानदाताओं को समिति की आजीवन सदस्यता तथा 50 हजार रुपए या अधिक दान देने वाले दानदाताओं को समिति के साधारण सभा की वार्षिक सदस्यता प्रदान की जाएगी, जिससे महारानी अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हो।