जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने 6 साल पहले हुए कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। लगभग 6 साल पहले पटेल पारा में जगरा नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई थी जिसकी रिपोर्ट कोड़ेनार थाना में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने एक बार फिर इस मामले की तफ्तीश शुरू की तो कई खुलासे हुए। बस्तर पुलिस द्वारा जाँच करने पर पता चला कि मृतक जगरा का जमीन को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद कुछ लोग उसे करकेल नाला पुल की तरफ ले गए थे जहां उसकी गला रेतकर हत्या करने के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे।
मामले की जानकारी देते हुए एएसपी श्री महादेवा ने बताया कि इस मामले में एसडीओपी केशलूर, कोड़ेनार थाना प्रभारी व बुरगुम की एक टीम तैयार की गयी थी। टीम ने नए सिरे से जांच की। इस दौरान मुखबिर ने बताया कि मोहन मंडावी, लचिनधर मंडावी, असनु मंडावी, रानू राम कश्यप व मनकु कश्यप 3 जून 2013 को पटेल पारा के लखमू के घर शादी में गए थे। जहां मृतक एवं सभी आरोपियों ने एक साथ मिलकर शराब पी।
उसी रात मृतक सभी आरोपियों को मुतनपाल की कच्ची सड़क पर नशे में धुत्त मिला।आरोपियों का मृतक से जमीन विवाद तो था ही साथ ही उन्हें जगरा पर पुलिस मुखबिर होने का भी शक था। उसके बाद आरोपी मृतक जगरा को लेकर करकेल नाले की ओर चले गए। जहां उन्होंने जगरा का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी और मौके से भाग निकले। पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।