जगदलपुर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भारत रत्न एवम संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि मनाई गई। जगदलपुर इकाई में 12 कैम्पसों एवम 3 छात्रावासों में एवम बकावंड में अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर भीमराव अंबेडकर जी के छाया चित्र पर माल्यर्पण किया गया। बाबा भीमराम अम्बेडकर जी ने समाज में समानता लाने एवं छुआछूत की कुप्रथा को समाज हित में दूर करने का प्रयास किया, इस पर विचार रखे गए। विद्यार्थी परिषद बाबा भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाती है।
इस अवसर पर पुशान्त रॉय प्रदेश सह मंत्री एवम जिला संयोजक बस्तर,मयंक नत्थानी नगर मंत्री, अर्पित मिश्रा,रोहित पाठक नगर मंत्री बकावंड,बालाजी बघेल,अनिमेष सिंह चौहान,शुभम बघेल,गजेंद्र बघेल,रुद्रनन्द कुशवाहा,संदीप तांडव,समीर अंसारी,सत्यम सिंह, नीलेश कोंडे,सौरभ द्विवेदी
देवेंद्र कश्यप,मो. मुश्ताक एवम दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।