Home देश – विदेश दिल्ली में अब कबाड़ के भाव बिकेंगी ये 60 लाख गाड़ियां

दिल्ली में अब कबाड़ के भाव बिकेंगी ये 60 लाख गाड़ियां

3
0

नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने 10 साल से अधिक उम्र वाले डीजल वाहन और 15 साल से अधिक उम्र के पेट्रोल वाहनों की आरसी रद्द कर दी है। इसी के साथ यह प्रावधान किया है कि इस श्रेणी के वाहनों को सड़क पर चलाना तो दूर, किसी पार्किंग या अपने घर के बाहर भी खड़ा नहीं किया जा सकता। सरकार ने व्यवस्था दी है कि इन वाहनों का स्क्रैप कराने और नए वाहन खरीदने पर सब्सिडी दी जाएगी। दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही 60 लाख गाड़ियों को कबाड़ घोषित कर दिया गया है। दिल्ली सरकार ने इन सभी गाड़ियों की आरसी रद्द करते हुए इन्हें तत्काल रोड से हटाने के आदेश दिए हैं। इनमें वह डीजल गाड़ियां शामिल हैं, जिन्होंने 10 साल की उम्र पूरी कर ली हैं। इनके अलावा 15 साल की उम्र पूरी कर लेने वाली पेट्रोल गाड़ियां भी शामिल हैं। दिल्ली सरकार ने यह फैसला राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए लिया है। दिल्ली परिवहन विभाग के मुताबिक इन सभी गाड़ियों को चिन्हित करने और इनकी आरसी को रद्द करने की प्रक्रिया दो महीने पहले ही शुरू हो गई थी, अब इससे संबंधित फाइल को मुख्यमंत्री आतिशी की मंजूरी मिलने के साथ ही यह सभी गाड़ियां कबाड़ घोषित हो गई हैं। इनमें 10 से 15 साल की उम्र पूरी कर चुके डीजल वाहनों की सूचना 1.1 लाख है। इसी प्रकार 15 से 20 साल की उम्र पूरी कर चुके वाहनों की संख्या 18 लाख और 20 से 25 साल की उम्र पूरी कर चुके वाहनों की संख्या 11.8 लाख तथा 25 साल से भी अधिक उम्र वाले वाहनों की संख्या 29.8 लाख है। परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आरसी रद्द होने वाले वाहनों में 49 लाख दोपहिया हैं। इसी प्रकार 18 लाख चार पहिया और 60 हजार माल वाहकों के अलावा 1।4 लाख अन्य वाहन शामिल हैं। परिवहन विभाग के मुताबिक एक बार आरसी रद्द होने के बाद यदि ये गाड़ियां दिल्ली की सड़कों पर दौड़ती पकड़ी जाएंगी तो इन्हें जब्त करने के साथ ही इनके मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की गाड़ियों को अपने घर के बाहर खड़ी करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।