Home देश – विदेश खालिस्तान हरदीप सिंह निज्जर मामले पर कनाडा ने फिर पलटी बाजी, बयान...

खालिस्तान हरदीप सिंह निज्जर मामले पर कनाडा ने फिर पलटी बाजी, बयान जारी कर कहा- भारतीय नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ कोई सबूत नहीं

1
0

ओटावा: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर के मामले में भारत पर निराधार आरोप लगाने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को बार-बार अपने बयान में बदलाव करना पड़ रहा है। उनके बदलते बयानों ने वैश्विक स्तर पर कनाडा की विश्वसनीयता को सवालों के घेरे में ला दिया है। हाल ही में, भारत के गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर आरोप लगाने के बाद, कनाडा ने अपने बयान में फिर से पलटी मारी है। अब कनाडा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह स्पष्ट किया है कि उसके पास भारत के प्रधानमंत्री, एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के खिलाफ हरदीप निज्जर मामले में किसी भी प्रकार के संलिप्तता के सबूत नहीं हैं।

बयानों से पीछे हटते दिखे ट्रूडो  

प्रिवी काउंसिल के डिप्टी क्लर्क और प्रधानमंत्री ट्रूडो के राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार नथाली जी ड्रौइन ने आधिकारिक बयान में कहा है कि भारतीय अधिकारियों के खिलाफ कोई ठोस प्रमाण नहीं हैं। इस स्थिति ने कनाडा की सरकार की विश्वसनीयता को और भी कमजोर कर दिया है, क्योंकि पहले के आरोपों के विपरीत अब वे अपने ही बयानों से पीछे हट रहे हैं। यह घटनाक्रम न केवल द्विपक्षीय संबंधों को प्रभावित कर रहा है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कनाडा की छवि को नुकसान पहुँचा रहा है।

ट्रूडो सरकार की सफाई

प्रधानमंत्री ट्रूडो के प्रिवी काउंसिल कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि कनाडा में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर का इस मामले में कोई संबंध नहीं है। कनाडा सरकार ने यह भी बताया कि न तो उन्होंने और न ही उनके पास ऐसे किसी सबूतों की जानकारी है जो इन नेताओं को कनाडा में गंभीर आपराधिक गतिविधियों से जोड़ते हों।