Home देश – विदेश अरविंद कुमार, शर्मा और मकवाना में से कोई एक होगा मप्र का...

अरविंद कुमार, शर्मा और मकवाना में से कोई एक होगा मप्र का अगला डीजीपी

1
0

भोपाल। मप्र का नये पुलिस महानिदेशक बनाए जाने के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने गुरुवार को बैठक कर तीन नामों का पैनल तैयार कर दिया है। यह पैनल यूपीएससी द्वारा राज्य सरकार को भेजा जा रहा है। इस पैनल में से किसी एक को राज्य सरकार प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक बना सकती है। प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक कौन होगा, इसका अंतिम फैसला मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। यूपीएससी के पैनल में मध्यप्रदेश कैडर के वरिष्ठतम आईपीएस डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार, मप्र पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष व स्पेशल डीजी कैलाश मकवाना और ईओडब्ल्यू डीजी अजय शर्मा शामिल हैं। मप्र सरकार ने एमपी कैडर के 9 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम यूपीएससी को डीजीपी का पैनल बनाने के लिए भेजा था। दोपहर बाद संघ लोक सेवा आयोग द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन, डीजीपी सुधीर सक्सेना, केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव और यूपीएससी के प्रतिनिधि दिनेश दास शामिल हुए।

शर्मा या मकवाना की संभावना अधिक
जिन तीन नामों का पैनल यूपीएससी द्वारा बनाकर राज्य सरकार को भेजा जा रहा है, उनमें तीनों डीजीपी बनने के लिए पूरी तरह से योग्य हैं, लेकिन अरविंद कुमार की सेवानिवृत्त में एक साल से कम का समय होने के कारण डीजीपी बनने के लिए अजय शर्मा और कैलाश मकवाना के बीच संभवत: अंतिम फैसला होना है। हालांकि यह मुख्यमंत्री को तय करना है कि डीजीपी किसे बनाया जाए। बता दें कि वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और एक दिसंबर को प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक को कार्यभार संभाना है।