रायपुर:-छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में तैनात सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन की असिस्टेंट कमांडेंट ऊषा किरण को वोग मैगजीन की ओर से यंग अचीवर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। अवार्ड लेने पहुंची ऊषा ने रेड कार्पेट पर वर्दी पहनकर वॉक किया। ऊषा ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल जीत नेशनल विनर भी रह चुकी हैं। साथ ही तीन बार दिल्ली की तरफ से ट्रिपल जंप का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
मीडिया से चर्चा में ऊषा किरण ने कहा, यह अवार्ड सिर्फ ऊषा किरण का नहीं है। यह पुरस्कार देश के हर उस सैनिक के लिए है, जो देश में शांति बनाये रखने के लिए अपना खून और पसीना एक कर देते हैं।
सीआरपीएफ कोबरा बटालियन में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात ऊषा किरण मूल रूप से गुरुग्राम की रहने वाली हैं। ऊषा ने 25 साल की उम्र में सीआरपीएफ ज्वॉइन कर ली थी। ऊषा ने अपनी पोस्टिंग के लिए बस्तर के नक्सल प्रभावित एरिया को चुना था। वे बस्तर के दरभा डिवीजन स्थित सीआरपीएफ कैंप में तैनात हैं। ऊषा ने कहा कि जवानों को लीड करते हुए जब वे आगे बढ़ती हैं, तो उनके मन से सिर्फ एक ही जज्बा होता है कि दुश्मनों को किसी भी कीमत पर समाप्त करना है।