नई दिल्ली: टीम इंडिया की ओर खेल चुके क्रिकेटर गौतम गंभीर वैसे तो सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने को लेकर इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। लेकिन दिल्ली के वायु प्रदूषण को लेकर उनका एक ट्वीट भी आम लोगों की प्रशंसा बटोर रहा है। अपने इस ट्वीट में गौतम ने प्रदूषण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी दोनों पर निशाना साधा है।गौरतलब है कि प्रदूषण के मुद्दे पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने दिल्ली सरकार पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। गंभीर में इस मसले पर राजनेताओं को खरी खोटी सुनाते हुए सवाल किया है कि आखिरकार यह पैसा देश के लिए टैक्स देने वाले हम जैसे लोगों की जेब से ही जाएगा।अपने ट्वीट में गौतम ने लिखा, ‘छंटा धुआं, मफलर में लिपटा फ्रॉड।आखिरकार यह जुर्माना कौन देगा, सीधी सी बात है, मैं यानी टैक्स चुकाने वाला। मैं यह कह सकता हूं कि मेरा टैक्स दिल्ली के सीएम की बेरुखी के लिए नहीं है। इस ट्वीट में गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल और बीजेपी4इंडिया को टैग किया है।