Home देश – विदेश उत्तरप्रदेश के 1398 किसानों का कर्ज चुका रहे अमिताभ बच्चन, उन्हें मुंबई...

उत्तरप्रदेश के 1398 किसानों का कर्ज चुका रहे अमिताभ बच्चन, उन्हें मुंबई बुलाने ट्रेन की एक पूरी बोगी बुक करवाई

380
0

उत्तरप्रदेश के किसानों का बैंकों से लिया कर्ज उतारने के लिए अमिताभ बच्चन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के 70 किसानों को मुंबई बुलाया है। इन किसानों के लिए उन्होंने ट्रेन की एक पूरी बोगी भी बुक कराई है। अंग्रेजी अखबार मिड-डे के मुताबिक, अमिताभ 26 नवंबर को इन किसानों से मुलाकात करेंगे और कर्ज मुक्ति के लेटर उन्हें सौंपेंगे।

अमिताभ के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरप्रदेश के 1398 किसानों पर 4.05 करोड़ रुपए का कर्ज है। यह कर्ज खत्म करने के लिए अमिताभ ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ वन टाइम सेटलमेंट किया है। बिग बी कहते हैं कि किसानों का कर्ज चुकाने का मकसद उन्हें आत्महत्या करने से रोकना है।

कुछ महीने पहले ही अमिताभ बच्चन ने महाराष्ट्र के 350 किसानों का कर्ज चुकाया था। इसके अलावा उन्होंने 44 शहीदों के परिवारों को भी आर्थिक मदद दी थी। बिग बी कहते हैं, ‘‘अपने देश के लिए शहीद होने वाले जवानों के परिवार के लिए कुछ करने से मुझे संतुष्टि मिलती है। आखिरकार वे हमारे लिए अपना जीवन कुर्बान करते हैं।’’