Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें गौर नृत्य और ढोल की थाप के साथ निकली मतदाता जागरुकता रैली

गौर नृत्य और ढोल की थाप के साथ निकली मतदाता जागरुकता रैली

385
0
जगदलपुर। बस्तर के पारम्परिक गौर नृत्य करते आदिवासी नर्तकों और ढोल-मांदर की थाप के साथ जगदलपुर में मतदाता जागरुकता रैली निकली। स्वसहायता समूह की सदस्यों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की इस रैली को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रभात मलिक ने बस्तर क्लब में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद यह रैली पुराना बस स्टैण्ड, सदर बाजार, बस्तर हाईस्कूल चैक, पनामा चैक, संजय बाजार, गुरु नानक चैक होते हुए दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण पहुंची। मंदिर प्रांगण में दीप प्रज्जवलित कर मतदान का संकल्प लिया गया।  इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी  कैलाश कोड़ोपी सहित महिला एवं बाल विकास विभाग एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी-कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।