जगदलपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान पहुंचे। राहुल को सुनने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने नक्सलवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नक्सलवाद की बात खुद प्रधानमंत्री करते हैं और फिर यहां आकर झीरम घाटी के नक्सली हमले में मारे गए कांग्रेस के बड़े नेताओं का अपमान करते हैं। झीरम घाटी के नरसंहार में भाजपा के दामन पर खून के दाग है इसलिए उन्होंने सीबीआई जांच नहीं करवाई। हम झीरम के शहीदों के सपनों को पूरा करेंगे। राहुल ने कहा कि मोदी जी,हमें देशभक्ति मत समझाइये। आप यह भूल गए हैं कि कांग्रेस पार्टी में शहीदों की लाइन लगी हुई है।
राहुल गांधी ने पनामा पेपर मामले का जिक्र करते हुए कहा कि पनामा पेपर में नवाज शरीफ का नाम आया तो पाकिस्तान ने उन्हें जेल भेज दिया। पर उसी मामले में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पुत्र का नाम आया तो न रमन सिंह ने कुछ कहा न ही चौकीदार बने पीएम मोदी ने कुछ बोला।
राहुल ने भाजपा सरकार पर गरीबों और आदिवासियों की जमीन छीनकर पूंजीपतियों को देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आयी तो आदिवासियों को उनकी जमीन वापस दी जाएगी। किसानों के कर्जे दस दिनों में माफ करेंगे। किसानों को दो सालों का बकाया बोनस भी मिलेगा। छत्तीसगढ़ को देश का कृषि सेंटर बनाएंगे। यूनिवर्सिटीज और सरकारी अस्पतालों के जाल बिछाएंगे। इस दौरान उनके साथ पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, पीएल पुनिया मौजूद थे।