जगदलपुर। कल स्थानीय रेलवे कॉलोनी में एक आरक्षक की एक युवक के साथ हुई मामूली बहस के बाद रेलवे पुलिस ने उस युवक की बेदम पिटाई की। उसे इतना पीटा गया कि उसका सारा शरीर लहूलुहान हो गया औऱ हाथ में फ्रेक्चर भी हो गया। उस युवक ने बोधघाट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। युवक का मुलाहिजा करवाने के बाद उसे डिमरापाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पीड़ित युवक नरसिंह राव पिता रामा राव ने बताया कि वह रेल्वे पंडाल से हनुमान मंदिर की तरफ जा रहा था कि तभी रेलवे आरक्षक राम जी से उसकी बाइक टकराते हुई बची। लगभग 50 मीटर दूर जाने पर वह आरक्षक उसके पास वापस आया और गाली गलौज करते हुए उसे थप्पड़ मारा। युवक ने भी उसे धक्का मारा। युवक के अनुसार आरक्षक सादे ड्रेस में था। उसके बाद आरक्षक अपनी साथियों की मदद से उसे घसीटते हुए आरपीएफ पोस्ट लेकर गया जहां कई पुलिस वालों ने उसकी बेदम पिटाई की।
दुष्कर्म की कोशिश करने वाले पुलिस वाले की पिटाई का बदला लिया
कुछ दिनों पूर्व रेलवे पुलिस के एक आरक्षक पर एक नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप लगा था तब रेलवे कॉलोनी निवासियों ने उक्त आरक्षक को पीटा था। जिसमें यह युवक भी शामिल था। पीड़ित युवक ने बताया कि पिटाई के दौरान पुलिस वालों ने कहा कि तुमने हमारे साथी पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर उसे पीटा था, तुम्हारे तो हाथ तोड़ देने चाहिए। स्थानीय रेलवे कॉलोनी वासियों का कहना है कि आरक्षक की पिटाई का बदला लेने के लिए रेलवे पुलिस ने इस अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया है।