Home शिक्षा CBSE 10th 12th exams 2019 registration: ये विषय एक साथ नहीं ले...

CBSE 10th 12th exams 2019 registration: ये विषय एक साथ नहीं ले सकते स्टूडेंट्स

408
0

CBSE ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कई बार विद्यार्थी अपने विषयों को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। दुविधा में वह कई बार सब्जेक्ट चुनने में गलती कर देते हैं और इसकी कीमत उन्हें जिंदगी भर चुकानी पड़ती है।

ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि किस विषय के साथ आप कौन सा विषय ले सकते हैं और कौन सा नहीं।

ये विषय एक साथ नहीं ले सकते
– सीबीएसई ने अपने निर्देश में कहा है कि छात्र एकाउंटेंसी (055) और फाइनेंशियल एकाउंटेंसी (780) विषय साथ नहीं ले सकते।
– फिजिक्स (042) और एप्लायड फिजिक्स (625) एक साथ नहीं लिया जा सकता।
– इन्फार्मेशन प्रैक्टिस (065) तथा कंप्यूटर साइंस (083) आईटी टूल्स (795) के साथ नहीं लिया जा सकता।
– बिजनेस स्टडीज (054) व बिजनेस ऑपरेशन एंड एडमिनिस्ट्रेशन (766) एक साथ नहीं लिए जा सकते।