जगदलपुर। आचार संहिता के लगते ही बस्तर पुलिस हरकत में आ गई है। अपराधियों के धर पकड अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। बीते 5 दिनों में पुलिस ने शहर के अलग अलग इलाकों से 34 स्थायी वारंटी अपराधियों को धर दबोचा है।
बस्तर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए पुलिस ने बीते सप्ताह भऱ से शहर और उससे लगे आसपास के इलाकों में धरपकड अभियान चला रखा है।
इस अभियान के तहत पुलिस ऐसे निगरानी गुंडे बदमाशों को पकड़ रही है जो चुनाव के दौरान किसी भी तरह के अपराध को अंजाम देकर चुनाव में बाधा डालने की कोशिश कर सकते हैं।
इस अभियान के तहत बीते 5 दिनों में 34 स्थायी वांरटी अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है। साथ ही आबकारी एक्ट के तहत कुछ ग्रामीणो पर भी कार्रवाई की गई है। एएसपी ने कहा कि चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बना रहे इसके लिए ये अभियान आगे भी जारी रखा जायेगा। साथ ही पुलिस की वांटेड लिस्ट में शामिल अपराधियों को भी जाल बिछाकर पकड़ने का काम पुलिस ने जारी रखा है।