Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें कल से नामांकन की प्रकिया शुरू, आपराधिक पृष्ठभूमि की प्रत्याशियों को देनी...

कल से नामांकन की प्रकिया शुरू, आपराधिक पृष्ठभूमि की प्रत्याशियों को देनी होगी जानकारी

231
0

जगदलपुर। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही जिला प्रशासन भी निर्वाचन संबधी तैयारियो में जुट गया है। चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह की कोई गलती न हो और सफलता पूर्वक चुनाव संपन्न हो इसके लिए बस्तर कलेक्टर ने खास दिशा निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिये हैं।

बस्तर कलेक्टर डॉ अय्याज़ तंबोली ने आज मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनांक 16 अक्टबूर से नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत होगी। तीनों विधानसभा के प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट की निर्वाचन शाखा में जमा कर पायेंगे। नामांकन भरने की तिथि 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक रखी गई है। चुनाव आयोग द्वारा प्रत्याशियो को भी सूचित किया गया है कि जिन प्रत्याशियो की आपराधिक पृष्ठभूमि है वे अपनी पूरी जानकारी नामांकन भरने से पूर्व समाचार पत्र मे सार्वजनिक करे ताकि जनता को प्रत्याशियो के बारे में सभी जानकारी मिल सके।

बस्तर कलेक्टर अय्याज तम्बोली ने कहा कि चुनाव सफलता पूर्वक हो और ज्यादा से ज्यादा मतदाता इस चुनाव में अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करें इसके लिए लगातार तीनो विधान सभा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सभी पोलिंग बूथों में निर्वाचन अधिकारियो द्वारा मतदाताओ को मतदान करने जागरूक करने के लिए बोट जात्रा और स्वीप के विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।