Home स्वास्थ्य महारानी अस्पताल का प्रसूति वार्ड हुआ सर्वसुविधायुक्त, सांसद ने किया उद्घाटन

महारानी अस्पताल का प्रसूति वार्ड हुआ सर्वसुविधायुक्त, सांसद ने किया उद्घाटन

410
0

जगदलपुर। अब महारानी अस्पताल का प्रसूति वार्ड भी सर्वसुविधायुक्त हो गया है। महिलाओं और उनके नवजात शिशुओं के लिए 8 एयरकंडीशनर लगाए गए हैं। उनके उपयोग हेतु आधुनिक शौचालय भी बनाये गए हैं। आज छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम द्वारा सामाजिक दायित्व नीति के अंतर्गत महारानी अस्पताल के वातानुकूलित प्रसूति वार्ड का उन्नयन बस्तर सांसद दिनेश कश्यप के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर श्री कश्यप ने कहा कि वार्ड को बहुत ही अच्छे ढंग से बनाया गया है। ऐसे ही वार्ड हर अस्पतालों मे बनने चाहिए जिससे कि गर्भवती महिलाओं के साथ डिलवरी महिलाओं को इसका भरपूर लाभ मिल सके। वार्ड को हमेशा इसी तरह से साफ सुथरा रखना ही प्राथमिकता है। इस दौरान जगदलपुर विधायक संतोष बाफना, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास रॉव मद्दी, पूर्व विधायक लच्छू राम कश्यप, योगेंद्र पांडेय, संग्राम सिंह राणा के अलावा बस्तर कलेक्टर ऐय्याज तम्बोली के साथ ही बस्तर एसपी डी श्रवण सहित अस्पताल स्टाफ व आमजन मौजूद थे।